Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरModi and Yogi Governments Drive Rapid Rural Development in Khairabad Minister Rakesh Rathore

ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत खैराबाद की बैठक सम्पन्न

नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने खैराबाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गांवों का तेजी से विकास कर रही है। बैठक में 58 से अधिक सदस्यों ने विकास कार्यों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 23 Aug 2024 10:40 PM
share Share

खैराबाद, संवाददाता। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार शहर से गांवों तक तेजी से विकास कर रही है। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। ये बात नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने खैराबाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में कही। ब्लॉक सभागार में उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीणों का स्तर ऊंचा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खैराबाद ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने ग्रामीणों के उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं। भाजपा की सरकारों में ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ है। गांवों में खुशहाली इस कदर आई है कि अब गांव के लोग शहरों की तरफ पलायन नहीं कर रहे हैं। भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। इस दौरान बैठक में पूर्व में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें समय से पूरा करने के निर्देश ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा ने दिए। बैठक में मौजूद 58 से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा ने प्रस्तावों को लेते हुए उन पर जल्द ही कार्य कराने की बात कही। अंत में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों ने एक स्वर में अपने ब्लॉक प्रमुख के साथ खड़े रहने की बात कही। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, एडीओ पंचायत लक्ष्मी तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला पंचायत सदस्य अनूप त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, प्रधान महराज सिंह यादव, मोहम्मद नादिर, श्रीराम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें