कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करते विधायक निर्मल वर्मा
Sitapur News - सोमवार को बिसवां में विधायक निर्मल वर्मा ने कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा की और भंडारे में भोजन पैकेट वितरित किए। सावन के चौथे सोमवार को कांवड़ियों की यात्रा निकाली गई और जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन हुआ।...
बिसवां संवाददाता। सोमवार को बिसवां में विधायक निर्मल वर्मा ने कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा की। साथ ही आयोजित भंडारे में कावड़ियों को भोजन पैकेट वितरित किए। सावन मास के चौथे सोमवार को यहां पर कांवड़ियों की यात्रा निकाली गई। जगह-जगह पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हर चार कदम पर भंडारों के दौर चले। कहीं छोले-चावल तो कहीं मूंगदाल का कांवड़ियों ने सेवन किया और भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। कांवड़ियों के स्वागत में विधायक निर्मल वर्मा ने पलके बिछा दीं। सावन में भंडारों का आयोजन काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में लोग जगह-जगह स्टाल लगाते हैं। रविवार को बिसवां केसरिया रंग में रंगा रहा। हर कोई भोले बाबा का नाम जपता दिखाई दिया। कांवड़ियों ने प्रसाद का लुत्फ उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।