अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी पकड़े गए
Sitapur News - खनन अधिकारी ने संदना थाना क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले एक भट्ठे से पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ा। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें मौके पर कोई रॉयल्टी नहीं मिली। सभी वाहन पुलिस के...

खनन अधिकारी ने संदना पुलिस को दी तहरीर कल्ली, संवाददाता। खनन अधिकारी द्वारा सोमवार को संदना थाना क्षेत्र में अवैध खनन में लगे एक भट्ठा के पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़कर थाने लाया गया है। जिला खनन अधिकारी शालिनी ने बताया कि एक निजी ब्रिक्र फील्ड कोडरी गांव के समीप कई ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा था, जिसकी मौके पर कोई रॉयल्टी नहीं पाई गई। मामले में एक ग्रामीण के द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी। खनन कर रहे संबंधित से पूछने संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस दौरान सभी वाहनों को थाने में पुलिस के सुपुर्द किया गया है। संदना थाना प्रभारी का कहना है खनन अधिकारी के द्वारा सूचना दी गई इस दौरान सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंची। पांच ट्रैक्टर एक जेसीबी अन्य वाहन को थाने में खड़ा किए गए हैं। खनन विभाग की तरफ से कार्रवाई के लिए तहरीर मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।