नकबपोश बदमाशों का एक घर में धावा, बेटे को बनाया बंधक
Sitapur News - बिसवां में नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान में धावा बोलकर गृहस्वामी के बेटे नितिन को बंधक बना लिया। बदमाशों ने उसकी बायां हाथ ब्लेड से काट दिया। जब गृहस्वामी जागा, तो बदमाश भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर...
बिसवां, संवाददाता। कोतवाली इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान में धावा बोल दिया और छत के रास्ते मकान में दाखिल हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी के बेटे को बंधक बना दिया और ब्लेड से उसका बायां हाथ काट दिया। आवाज से गृहस्वामी की नींद खुल गई और शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है। बिसवां कोतवाली के बहेरवा निवासी प्रवेश कुमार पुत्र देशराज के घर रात को नकबपोश बदमाश घुस आए। वे छत के रास्ते से मकान में दाखिल हुए थे। बदमशों ने उससे अलमारी और बख्शे से चाभी मांगी तो गृहस्वामी का बेटा नितिन बदमाशों से भिड़ गया। जिस पर बदमाशों ने नितिन के मुंह में पन्नी डाल दी। बाद में उसके दोनों हाथों को पीछे से बांध दिए। यही नहीं ब्लेड से उसका बायां हाथ काट दिया। इतने में नितिन ने पैर चलाया तो एक बदमाश पल्ले में लड़ गया। आवाज होने पर गृहस्वामी प्रवेश कुमार भी जाग गया और मौके पर पहुंचते ही बदमाश भाग निकले। आरोप है कि बदमाश अलमारी व बख्शे की चाभी भी मांग रहे थे। मना करने पर बदमाशों ने ये जानलेवा हमले की घटना अंजाम दे दी। इस मामले में कोतवाली निरीक्षक ने बताया इस प्रकार के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मालूम करता हूं। वहीं पीड़ित प्रवेश कुमार का कहना है कि हम तहरीर प्रभारी निरीक्षक के हाथों में देकर के आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।