Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMagisterial Inquiry Ordered into Sidhauli Road Accident Resulting in Cyclist s Death

एसडीएम सिधौली करेंगे सड़क हादसे की मजिस्ट्रीरियल जांच

Sitapur News - सीतापुर के सिधौली इलाके में 26 मार्च को हुए एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। इस मामले की मजिस्ट्रीरियल जांच एसडीएम सिधौली द्वारा की जाएगी। परिवहन आयुक्त ने जांच कराने की अपेक्षा की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 5 Sep 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

सीतापुर, संवाददाता। सिधौली इलाके में हुए सड़क हादसे की मैजिस्ट्रीरियल जांच होगी। यह जांच एसडीएम सिधौली करेंगे। बीते 26 मार्च को गडियाहसनपुर कट के पास अनुबंधित बस हरदोई क्षेत्र लखीमपुर डिपो व साइकिल सवार के बीच हुए सड़क हादसे में भगीरथ पुत्र राम लाल निवासी ग्राम उम्देनगर मजरा गढीरॉवा, थाना अटरिया की मौत हो गई थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान नियमावली, 1988 के नियम-30 में दिए गये प्राविधानों के तहत मजिस्ट्रीरियल जांच कराने की परिवहन आयुक्त ने अपेक्षा की है। जिस पर जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रीरियल जॉच के लिए एसडीएम सिधौली को नामित किया है। उप जिला मजिस्ट्रेट सिधौली ने बताया कि मेरे द्वारा प्रकरण की मजिस्ट्रीरियल जांच की जा रही है। जांच में सम्बन्धित व्यक्तियों एवं जन सामान्य के बयान लिया जाना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें