जरूरतमंदों को बांटीं शिक्षण सामग्री
Sitapur News - महमूदाबाद के रमनगरा स्थित चंद्रमौली आश्रम पर लायंस क्लब लखनऊ निर्वाण और सहयोग छात्र शिक्षा समिति ने लगभग एक सैकड़ा जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में कॉपी, पेन, पेंसिल,...
महमूदाबाद। विकास खंड पहला के रमनगरा स्थित चंद्रमौली आश्रम पर लायंस क्लब लखनऊ निर्वाण द्वारा सहयोग छात्र शिक्षा समिति के सहयोग से लगभग एक सैकड़ा जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की। विद्यार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था भी रखी गई। कार्यक्रम में लायंस क्लब लखनऊ निर्वाण के सचिव डॉ. साकेत ने गांव के जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल, पेन्सिल बॉक्स आदि समेत कहानियों की किताबें सहित अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की गई। सहयोग शिक्षा समिति के सचिव धर्मेंद्र कुमार, अमित मिश्र, मंजीत यादव, सत्यम कुमार, अंबुज मिश्र, राजेंद्र सिंह, विनीता, भानु प्रताप सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। चंद्रमौलि आश्रम की तरफ से सचिव मुकेश मिश्र ने अतिथियों को रामचरित मानस एवं भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।