Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsLand Dispute Erupts into Violent Clash in Manpur Several Injured

जमीन कब्जेदारी को लाठी डंडों से जानलेवा हमला, छह घायल

Sitapur News - मानपुर में जमीनी विवाद के चलते हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए। घायलों को बिसवां के सीएचसी भेजा गया, जहां से पांच को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 20 Oct 2024 09:38 PM
share Share
Follow Us on

मानपुर, संवाददाता। थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिसवां पहुंचाया, जहां से नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने पांच को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। भुड़पुरवा मजरा पिपरी बेनी सिंह निवासी जगदीश प्रसाद लोनिया ग्राम समाज के खलिहान पर कई सालों से काबिज हैं। वहां पर लगा आम का पेड़ सूख गया था, उसी जगह पर वो दूसरा पेड़ लगाए रहे थे। तभी पड़ोसी रामचंद्र अपने आधा दर्जन साथियों के साथ लाठी डंडो से हमला कर दिया। वो संभलते इससे पहले हमलवरों ने प्रताप(35), लालू प्रसाद(40), कन्हई(32),अमर सिंह(25), श्यामू(15),जनक दुलारी(60), व अंशिका(15) को लाठी-डंडों से घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां भेजा। वहां पर घायल प्रताप, लालू, अमर सिंह, श्यामू व जनक दुलारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी दिलीप कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्ष खलिहान की जमीन पर कब्जा किये हुए हैं। बर्चस्व की लड़ाई में आपस मे मारपीट हो गई। घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें