Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsLaharpur Traders Demand Improved Roadways and Healthcare Facilities

सीतापुर-न बस अड्डा न इलाज की समुचित व्यवस्था

Sitapur News - लहरपुर में व्यापारियों ने नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रोडवेज बस अड्डे और चिकित्सा व्यवस्था की कमी की बात कही गई। व्यापारियों ने फूड निरीक्षक की कार्यशैली पर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 15 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

लहरपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लहरपुर नगर क्षेत्र में कोई भी रोडवेज बस अड्डा और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात कही है। व्यापारियों ने फूड निरीक्षक की कार्यशैली पर भी नाराजगी वक्त की। ज्ञापन में मांग की गई कि व्यापारियों को व्यापार से संबंध में बाहर आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते लहरपुर से लखनऊ और कानपुर समेत दिल्ली के लिए भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और अधिक डॉक्टरों की नियुक्त किए जाने की मांग की गई, जिससे लोगों को सही इलाज मिल सके। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि फूड इंस्पेक्टर के द्वारा आये दिन लोगों को प्रताड़ित किया जाता है, जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है। नगर विकास राज्य मंत्री ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को लेकर समुचित व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें