नए उद्योग की स्थापना को इस्पात मंत्री को लिखा पत्र
Sitapur News - लहरपुर निवासी मोहम्मद हाशिम अंसारी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर लहरपुर में उद्योग स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार की कमी के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना...
अकबरपुर, संवाददाता। विकास खंड लहरपुर विकास की मुख्य धारा से पिछड़ा है। तमाम सरकारें आई और चली भी गई। बावजूद इसके लहरपुर इलाका संवारने बजाए पिछड़ा का पिछड़ा ही रहा। पिछड़ेपन को लेकर स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं। इस मसले को लेकर लहरपुर निवासी मोहम्मद हाशिम अंसारी ने केंद्रीय उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी को पत्र लिखा। इसके जरिए लहरपुर में उद्योग स्थापित किए जाने की मांग की है। पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की विधानसभा लहरपुर क्षेत्र में रोजगार संबंधी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को अपने जीवन यापन के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लहरपुर क्षेत्र के आम जनमानस के बेहतर जीवन यापन और उनकी विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक उद्योग स्थापित किया जाए। जिससे आम जनमानस को सुविधा मिल सके और रोजगार के भी नए अवसर सृजित हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।