Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsLabor Dies in Tractor Accident near Highway Dhaba in Sidhauli Lucknow

ट्रैक्टर की चपेट में आकर ईंट भट्ठा मजदूर की मौत

Sitapur News - लखनऊ से लौटते समय सिधौली में एक ढाबे के पास ट्रैक्टर का हादसा हुआ। ट्रैक्टर चालक ने अज्ञात वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर को डिवाइडर पर चढ़ा लिया, जिससे मजदूर लालाराम नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 16 Jan 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा सिधौली, संवाददाता। कोतवाली इलाके में बुधवार देर रात हाइवे पर स्थित एक ढाबे के पास एक ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर अजय कुमार, कमलेश यादव, पुत्तीलाल, रोहित कुमार, लालाराम आदि मजदूर काम करते हैं। बुधवार को भट्ठे की ईंट लेकर लखनऊ गए थे, वापस आते समय हाइवे किनारे एक ढाबा के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर लालाराम नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लेकर आई। जहां पर डॉक्टरों ने कमलापुर के ग्राम पतारा कला निवासी 53 वर्षीय लालाराम पुत्र तुलाई को मृत घोषित कर दिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें