व्यास ने कृष्णलीलाओं का सुनाया प्रसंग
Sitapur News - सिधौली में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन व्यास मनोज कुमार दीक्षित ने भगवान कृष्ण की लीला और ग्वाल गोपियों के साथ क्रीड़ा का प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर सीतापुर सांसद राकेश राठौर भी मौजूद थे, जिन्हें...
सिधौली संवाददाता। कस्बे के नरोत्तम नगर उत्तरी में कृष्ण चन्द्र पाण्डेय के आवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन व्यास मनोज कुमार दीक्षित शास्त्री ने भगवान कृष्ण लीला व ग्वाल गोपियों संग क्रीड़ा का प्रसंग सुनाया। कथा में सीतापुर सांसद राकेश राठौर भी शामिल हुए। अधिवक्ता बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सांसद राकेश राठौर को राधा कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बाबू राम पाण्डेय, कर्नल अरविन्द पाण्डेय,ललित शुक्ल, आदर्श पाण्डेय,धर्मेन्द्र पाण्डेय,बीके पाण्डेय,अनुराग पाण्डेय, रवीन्द्र मिश्र,आदित्य त्रिपाठी,रामलोटन मिश्र,छविनाथ मिश्र,बृजेश मिश्र,अरुण दीक्षित, सुरेश सिंह,ओम प्रकाश मिश्र, दिग्विजय शुक्ल,विमल शुक्ल,पंकज मिश्र,अवध बिहारी अवस्थी, शिवशंकर द्विवेदी, अवधेश मिश्र, छोटे लाल अवस्थी,शिवबालक बाजपेई, सनेही लाल मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।