सीतापुर-खैराबाद में नजूल भूमि पर गरजा बुलडोजर, हटाए गए कब्जे
खैराबाद नगर पालिका परिषद ने नजूल की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए एक अभियान चलाया। जेसीबी ने विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में लगभग तीस हजार फीट जमीन को कब्जेदारों...
खैराबाद, संवाददाता। नगर पालिका परिषद खैराबाद में नजूल की जमीनों पर एक बार फिर बुल्डोजर गरजा। यहां पर जेसीबी ने घूम-घूमकर विभिन्न आधा दर्जन स्थानों पर हुए अवैध कब्जे ढहाए गए। दिन भर चले अभियान में राजस्व टीम ने करीब तीस हजार फिट नजूल जमीन कब्जेदारों से मुक्त कराई। बाजार में नौ करोड़ कीमत आंकी गई। खैराबाद नगर पालिका परिषद में बड़ी संख्या में नजूल जमीन भूमि है, लेकिन उस पर अवैध कब्जेदारों ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है। अभी हाल में पालिका प्रशासन ने पालिका इलाके में नजूल जमीनों का चिंहांकन कराया था। बाद में राजस्व विभाग स्तर से कई दफा अवैघ कब्जेदारों को नोटिसें दी गई। बावजूद इसके कब्जेदारों ने नोटिस को न तो गंभीरता से लिया और न ही नजूल जमीन पर हुए अवैध कब्जे ही हटाए। जिस पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, एसडीएम सदर अभिनव यादव,नायब तहसीलदार वसुंधरा त्रिपाठी, कानूनगो अवधेश पांडेय, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, लेखपाल विवेक पांडे, अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता, सफाई निरीक्षक मनोज राणा, नजूल लिपिक शैलेंद्र कुमार, नजूल सहायक जयप्रकाश, कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव आदि पुलिस टीम मौके पर गई। जेसीबी और टीम को देखकर कब्जेदारों में खलबली मच गई। इसके बाद खैराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला मेवाती टोला में निहाल तथा सुजात के यहां आठ आठ हजार वर्ग फिट यानी 16000 वर्ग फिट जमीन पर जेसीबी के जरिए कब्जे हटा गए। इसी प्रकार मोहल्ला कमाल सराय में इसराइल पुत्र बशुरूद्दीन के 2000 वर्ग फीट अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। इसी मोहल्ले के मकसूद के 2000 अवैध कब्जे ढहाए गए। मोहल्ला चिल्लाय सराय में शकील खान के 3000 वर्ग फिट अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त किए गए। एक अन्य सरताज पुत्र राशिद मोहल्ला हटौरा 7000 वर्ग फिट के अवैध निर्माण पर भी जेसीबी के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पालिका ईओ प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि नगर क्षेत्र में जहां-जहां पर अवैध निर्माण है, तथा जिनकी शिकायतें प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनका पालिका राजस्व की टीम द्वारा सर्वे करने के उपरांत अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।