Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsKasamanda Block Meeting Grievances Over MNREGA Payments and Development Proposals Passed

तीन करोड़ 75 लाख के विकास प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित

Sitapur News - कमलापुर में कसमंडा ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के कार्यों के भुगतान में देरी को लेकर नाराजगी जताई। बैठक में तीन करोड़ 75 लाख के विकास प्रस्ताव को ध्वनि मत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 22 Feb 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
तीन करोड़ 75 लाख के विकास प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित

कमलापुर, संवाददाता। कसमंडा के ब्लाक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा के कच्चा पक्का कार्य को लेकर ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही तीन करोड़ 75 लाख के विकास प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मुन्नी देवी ने की। खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने समस्त विभागों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। सिधौली विधायक मनीष रावत और बिसवां विधायक निर्मल वर्मा भी बैठक में शामिल हुए उनका स्वागत बुके देकर खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। मनीष रावत ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। आप सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ हर हाल में पात्रों तक पहुंचना चाहिए। विधायक निर्मल वर्मा ने कहा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को सूचीबद्ध करके जहां पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। इस मौके पर राज्य वित्त, 15वां वित्त के द्वारा ब्लॉक कसमंडा के विभिन्न गांव में किये गये किये गये खर्च धनराशि का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए इनमें से हुए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मनरेगा द्वारा किए कार्य तथा अन्य विकास संबंधी कार्य के बारे में चर्चा होते ही ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया। मनरेगा से हुए कामों का भुगतान विगत चार माह से न होने का प्रधानों ने मुद्दा उठाया। साथ ही आवास सर्वे का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर सदन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों 102 में से 70 क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें