सीतापुर-अफसरों ने पांच सड़कों की जांच, नमूने लिए
महमूदाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर जांच कमेटी ने पांच सड़कों की जांच की। जांच टीम ने सड़कों की लंबाई-चौड़ाई नापी और नमूने लिए। जांच के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने टीम के...
महमूदाबाद, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर शासन द्वारा बनाई गई जांच कमेटी शनिवार को रामपुरमथुरा क्षेत्र की जिला पंचायत द्वारा बनी पांच सड़कों की जांच करने पहुंची। जांच कमेटी ने सड़कों की लंबाई-चौड़ाई नापने के साथ उसका नमूना लेकर भी जांच की। शासन द्वारा बनाई गई जांच कमेटी में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी जेके दीक्षित, अभियंता जिला पंचायत बाराबंकी रवींद्र सिंह समेत सीतापुर जिला पंचायत के कई अधिकारी मौजूद रहे। जांच टीम ने सेमरी, सधुवापुर, सुकईपुरवा, तुलसीपुर बंजर और उमरिया के संपर्क मार्गों की जांच की। जांच टीम में आये अधिकरियों ने बताया कि जांच की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उधर, उमरिया संपर्क मार्ग की जांच के दौरान मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता ने जांच टीम से बहस शुरू कर दी। सही जांच न करने के आरोप लगाते हुए टीम के सदस्यों पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रौब गांठते दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो की हिंदुस्तान पुष्टि नहीं करता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।