विधायक की नाराजगी पर नपे इंस्पेक्टर रेउसा, लाइन हाजिर
सीतापुर में विधायक ज्ञान तिवारी के धरने के बाद, रेउसा के इंस्पेक्टर घनश्याम राम को लाइन हाजिर किया गया। पुलिस अधीक्षक ने देर रात तबादला आदेश जारी किया, जिसमें छह अन्य इंस्पेक्टर और तीन दरोगाओं का भी...
छह इंस्पेक्टर, तीन दरोगा देर रात इधर से उधर किए गए रेउसा इंस्पेक्टर के खिलाफ विधायक ज्ञान तिवाारी ने दिया था धरना
सीतापुर, संवाददाता। विधायक की नाराजगी पर इंस्पेक्टर थाना रेउसा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने देर रात तबादला आदेश जारी कर दिया। इसी के साथ छह अन्य इंस्पेक्टरों और तीन दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है।
इंस्पेक्टर रेउसा घनश्याम राम को हटाकर लाइन भेजा गया। उनकी जगह हनुमंत लाल तिवारी थानाध्यक्ष थानगांव को रेउसा का प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार पटेल को प्रभारी निरीक्षक संदना से हटाकर अपराध शाखा में भेजा गया है। चन्द्रभान यादवउ प्रभारी मॉनीटरिंग व समन सेल को प्रभारी संदना थाना बनाया गया है। धीरज कुमार शुक्ला इंस्पेक्टर अपराध थाना सदरपुर को प्रभारी मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है। राजेश कुमार अतिरिक्त निरीक्षक खैराबाद को अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम थाना बनाया गया। पुलिस लाइन से यज्ञपाल वर्मा को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है। पीआरओ उमेश चन्द्र चौरसिया को थाना प्रभारी थानगांव बनाया गया है। उधर रेउसा विधायक ज्ञान तिवारी ने इंस्पेक्टर पर दुकान कब्जा कराने का आरोप लगाया था। इसे लेकर उनकी पुलिस से काफी बहस भी हुई थी वह धरने पर बैठ गए थे। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उसी के तहत उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।