कब्जा हटवाने की मांग, स्थलीय निरीक्षण हुआ
Sitapur News - देवकलिया में सहकारी गन्ना समिति के सचिव मुकेश कुमार सक्सेना ने थाना सदरपुर में अवैध कब्जा हटवाने की तहरीर दी है। कुछ लोगों ने गन्ना समिति के खाद गोदाम के सामने मकान बनवाया और गोदाम के पीछे दीवार बनाकर...
देवकलिया। सहकारी गन्ना समिति की संपत्ति पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए गन्ना समित के सचिव मुकेश कुमार सक्सेना ने थाना सदरपुर में लिखित तहरीर देकर कब्जा हटवाये जाने की मांग की है। सचिव मुकेश सक्सेना ने बताया कि ग्राम देवकलिया में सहकारी गन्ना विकास समिति बिसवां के खाद गोदाम के आगे कुछ लोगों ने मकान बनवा लिया है और गोदाम के पीछे भी दीवार बनवाकर कब्ज़ा करने को प्रयासरत है। आरोप है कि अब खाद गोदाम पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है| सचिव ने थाना सदरपुर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं मौके पर गन्ना समिति के चेयरमैन सुधाकर शुक्ला थाना सदरपुर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।