Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsIllegal Land Occupation in Mahmudabad Police Inaction Sparks Anger

पुलिस के जाते ही फिर कर लिया कब्जा

Sitapur News - महमूदाबाद में देवस्थान की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत के 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने कब्जा हटाया, लेकिन फिर से कब्जा कर लिया गया। ब्लाक प्रमुख पति ने प्रभारी निरीक्षक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 7 Oct 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद, संवाददाता। देवस्थान की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जाकर अतिक्रमण की एडीएम से शिकायत की। शिकायत के पंद्रह दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी। सोमवार को पुलिस के पहुंचते कब्जेदारों ने अतिक्रमण हटा लिया था।लेकिन उनके वहां से हटते ही दोबारा कब्जा कर लिया गया। शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा ने ब्लाक प्रमुख पति से अभद्रता की। भूमि से कब्जा हटाने में टाल-मटोल का रवैया किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। रामपुर मथुरा के जानकीनगर में देवस्थान पर गांव के रजनीश पुत्र बेचेलाल, चंद्रजीत आदि ने अवैध तरीके से कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। देवस्थान की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए गांव के सुधीर कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम को शिकायतीपत्र दिया था। कहा है कि इस देवस्थान पर लगे वटवृक्ष का महिलाएं पूजन-अर्चन करती हैं। शिकायत पर मामले में छतौनी के लेखपाल सुशील कुमार ने जांच आख्या दी। रिपोर्ट में गांव के लोगों द्वारा पुरानी आबादी की उपरोक्त भूमि पर देवस्थान बताया। सोमवार को शिकायत पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमण कर खड़े कृषि यंत्र समेत अन्य सामग्री हटा ली थी, लेकिन पुलिस के जाने के बाद उसने फिर सभी यंत्र खड़े कर अतिक्रमण कर लिया। ब्लाक प्रमुख पति रेउसा अवधेश चौहान का आरोप है कि उन्होंने प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा को मोबाइल फोन कर दोबारा कब्जा करने की सूचना देकर कार्रवाई की बात कही तो प्रभारी निरीक्षक ने उनसे अभद्रता की। कहा कि उसे फांसी दे दे क्या ? जन प्रतिनिधि से इस तरह की अभद्रता किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें