Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsHousing Scheme Defaults Mahmudabad and Pantepur Beneficiaries Fail to Construct Homes Despite Funds

किस्त मिलने के बाद भी आवास न बनवाने वाले 42 लाभार्थियों से होगी वसूली

Sitapur News - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत महमूदाबाद और पैंतेपुर में 42 लाभार्थियों ने पिछले 5 वर्षों में आवास का निर्माण नहीं किया है। डूडा ने इनसे वसूली के लिए सूची तैयार कर तहसील प्रशासन को भेजी है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 19 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
किस्त मिलने के बाद भी आवास न बनवाने वाले 42 लाभार्थियों से होगी वसूली

महमूदाबाद, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में किस्त मिलने के बाद भी पांच वर्षों में नगर पालिका महमूदाबाद और नगर पंचायत पैंतेपुर के लाभार्थियों ने आवास का निर्माण नहीं कराया है। ऐसे लाभार्थियों से वसूली के लिए डूडा ने तहसील प्रशासन को बकाया सूची भेजी है। साथ ही जिला कार्यालय पर भी सूची चस्पा कर दी गई है। नगर पालिका महमूदाबाद व नगर पंचायत पैंतेपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 42 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने आवास का न ही निर्माण पूर्ण किया है और न ही आवंटित धन को सरकार के खजाने में वापस किया है। नगर पंचायत पैंतेपुर में विजय, सुलोचनी, सावित्री, सलमा खातून, पवन कुमार, नरसुफा, दौस मोहम्मद, धीरज सोनी, अताउर्रहमान, अफरोज जहां, अमीर हसन तथा नगर पालिका महमूदाबाद के मतीन बेग, अभय प्रताप, अमित कुमार गुप्ता, अंशू, अर्चना मौर्या, अजितेश प्रताप सिंह, आशा देवी, आयशा, गायत्री देवी, हंसराज, इब्राहीम, जगदंबा प्रसाद वर्मा, केशव प्रसाद वर्मा, मालती देवी, मंजू देवी, मो. इरफान, मोमिना, नसरीन बानों, ओमकार नाथ, परमेश्वर, प्रामिस गुप्ता, रामचंद्र, रामलली, रिंकल कुमार, रुकसाना, सदा, सरिता देवी, सहरून, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार अवस्थी, विशाल तिवारी को वर्ष 2018 से 2022 तक पांच वर्षों में सभी के खातों में पहली व दूसरी किस्त की धनराशि लाभार्थियों के खातों में पहुंच गई, लेकिन इन लोगों ने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया। डूडा व नगर पालिका ने कई बार कार्य पूरा कराए जाने का प्रयास किया, लेकिन लाभार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में डूडा विभाग ने इन लाभार्थियों से आवास के लिए दी गई धनराशि की वसूली के लिए सूची तैयार की है और उसे डूडा कार्यालय में चस्पा करने के साथ तहसील कार्यालय को भी भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें