Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरHotel Operator Claims to Spot Wild Animals in Noorpur Ward Mahmoodabad

भेड़िया के हमले से बाल बाल बचे

महमूदाबाद के नूरपुर वार्ड में एक होटल संचालक ने जंगली जानवरों को देखने का दावा किया है। कलीम नामक व्यक्ति ने बताया कि उसे भेड़िये दिखाई दिए जब वह अपने घर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 1 Sep 2024 11:26 PM
share Share

महमूदाबाद,संवाददाता। महमूदाबाद के नूरपुर वार्ड के एक होटल संचालक ने रास्ते में जंगली जानवरों को देखने का दावा किया है। उसके मुताबिक भेड़िया उस पर हमला करने वाले थे। होटल नूर के संचालक कलीम पुत्र अब्दुल रहीम, अयान (11) पुत्र जहीरुद्दीन के साथ शनिवार की रात महमूदाबाद से नूरपूर स्थित अपने घर वापस जा रहा था। कलीम में मुताबिक निर्माणाधीन नूरपूर पुलिस चौकी के निकट उसे दो जंगली जानवर दिखे। घर लौटे कलीम ने यह बातें जब लोगों को बताई तो लोगों ने जंगली जानवर की काम्बिंग की। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को नहीं दी है। कलीम के मुताबिक वह रात को अपने घर जा रहा था तब उसे दो भेड़िया दिखाई दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें