शिविर में 97 मरीजों की जांच की, दवाइयां बांटीं
कमलापुर के ग्राम पतारा कला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने 97 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मलेरिया की जांच की। लोगों को डेंगू...
कमलापुर,संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा की ओर से ग्राम पतारा कला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 97 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान मलेरिया की भी जांच की गई। शिविर में लोगों को डेंगू मलेरिया के बारे में जागरूक कर बचाव के तरीक भी बताए। सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ राजीव वर्मा के निर्देश में कैम्प कम्युनिटी हेल्थ ऑफ़िसर साक्षी अवस्थी, सहायक नर्स मिडवाइफ़री उर्मिला मिश्रा, फार्मासिस्ट अभय शर्मा, प्रशांत सिंह, मोहम्मद हलीम, विनोद आदि ने शिविर में मरीजों की जांच की और दवाइयां बांटीं। मलेरिया विभाग ने लोगों को जागरूक कर गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। अधीक्षक वर्मा ने बताया कि गांव नारऊ में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की नि:शुल्क जांच की। उन्होंने लोगों से अपील की कि गांव के लोग कोशिश करें कि घरों में और आस-पास साफ-सफाई रखें, ताकि मच्छर न पनपने पाये। जो मच्छर डेंगू फैलाता है उसकी मादा साफ पानी में अंडे देती है, इसलिए कहीं भी साफ पानी कई दिनों तक इकट्ठा न होने दें। गमले, पुराने बर्तन टायरों में पानी न भरने दें। कूलर की हर हफ्ते सफाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।