Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsHawk Attacks Beehive Farmer Stung in Mahmudabad

खेत में काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों का हमला

Sitapur News - महमूदाबाद में एक किसान, जगन्नाथ, जब खेत में काम कर रहा था, तब एक बाज ने आम के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर चोंच मारी। इससे सैकड़ों मधुमक्खियां उड़कर किसान पर हमला कर गईं, जिससे उसकी हालत गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 12 Nov 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

छत्ते पर बाज के चोंच मार देने से मक्खियां उखड़ीं महमूदाबाद, संवाददाता। आम के पेड़ में लगे मधुमक्खियां के छत्ते में बाज के चोंच मार दिया। जिससे खेत में काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक से किसान की हालत काफी गंभीर हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल किसान को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भूलभुलियापुर निवासी जगन्नाथ (60) पुत्र श्रीपाल मंगलवार की दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक आम के पेड़ में लगे मधुमक्खियां के छत्ते में बाज ने चोंच मार दी। जिससे सैकड़ों की सख्या में मधुमक्खियां उड़ने लगी और अचानक खेत में काम कर रहे जगन्नाथ पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से घायल जगन्नाथ के परिजनों द्वारा उसे सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें