खेत में काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों का हमला
Sitapur News - महमूदाबाद में एक किसान, जगन्नाथ, जब खेत में काम कर रहा था, तब एक बाज ने आम के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर चोंच मारी। इससे सैकड़ों मधुमक्खियां उड़कर किसान पर हमला कर गईं, जिससे उसकी हालत गंभीर...
छत्ते पर बाज के चोंच मार देने से मक्खियां उखड़ीं महमूदाबाद, संवाददाता। आम के पेड़ में लगे मधुमक्खियां के छत्ते में बाज के चोंच मार दिया। जिससे खेत में काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक से किसान की हालत काफी गंभीर हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल किसान को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भूलभुलियापुर निवासी जगन्नाथ (60) पुत्र श्रीपाल मंगलवार की दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक आम के पेड़ में लगे मधुमक्खियां के छत्ते में बाज ने चोंच मार दी। जिससे सैकड़ों की सख्या में मधुमक्खियां उड़ने लगी और अचानक खेत में काम कर रहे जगन्नाथ पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से घायल जगन्नाथ के परिजनों द्वारा उसे सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।