Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरGrand Procession Marks Conclusion of Dashalakshana Festival at Digambar Jain Temple

श्रीजी की शोभा यात्रा में शामिल हुए जैन समुदाय के लोग

महमूदाबाद में दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व का समापन हुआ। शोभायात्रा परंपरागत मार्गों से होते हुए मंदिर पर वापस आई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। शोभायात्रा का उद्घाटन अरिहंत जैन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 18 Sep 2024 10:42 PM
share Share

महमूदाबाद, संवाददाता। दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण समापन के अवसर पर श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा अपने परम्परागत मार्गोंका भ्रमण कर वापस मंदिर जी में समाप्त हुई। मंदिर जी में श्रद्धालुओं ने श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा और पूजन-अर्चन कार्यक्रम सम्पन्न किये। दस दिन पूर्व शुरू हुए जैन धर्म के महत्वपूर्ण पर्व दशलक्षण का समापन बुधवार को हुआ। प्रातःकाल मंदिर जी में नित नियम पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। तत्पश्चात प्रातः 11 बजे जैन धर्मावलम्बियों ने श्रीजी को रथ पर विराजमान कर जोरदार जयकारे लगाते हुए श्रीजी की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा बजाजा बाजार, रामकुण्ड चौराहा, जैनबाग, कोतवाली मार्ग, बस स्टॉप होते हुए वापस जैन मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा का उद्घाटन दवा व्यवसाई अरिहंत जैन ने परिवार के साथ किया। रथ में सारथी बनने के सौभाग्य गौरव जैन को प्राप्त हुआ। मंदिर पहुंचने के उपरांत श्रीजी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक, शांतिधारा और पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। शोभायात्रा को देखते हुए नगर पालिका द्वारा पूरे मार्ग पर विशेष सफाई कराते हुए चूने का छिड़काव कराया गया। इस दौरान सुरक्षा में सीओ दिनेश शुक्ला कोतवाल अनिल सिंह, जैन समाज अध्यक्ष अनुज जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व जैनधर्मावलाम्बी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें