गैंगस्टर अभियुक्त के बैंक में जमा 1.78 लाख जब्त
महमूदाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मनोज अवस्थी के खाते में जमा एक लाख 78 हजार 119 रुपए जब्त किए। मनोज पर चोरी और लूट की 10 घटनाओं में नामजद होने का आरोप है। डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की...
महमूदाबाद, संवाददाता। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी व चोरी, लूट की करीब 10 घटनाओं में नामजद अभियुक्त की बैंक में उसके खाते में जमा एक लाख 78 हजार रुपए जब्त किए। ये कार्रवाई डीएम के निर्देश पर महमूदाबाद पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में की। कोतवाली प्रभारी महमूदाबाद अनिल सिंह ने बताया कि रामपुर मथुरा के कितुरी के मनोज अवस्थी पुत्र दिनेश अवस्थी पर सदरपुर में तीन, थानगांव, रामपुर मथुरा व मोहम्मदपुर खाला में दो-दो चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में नौ मुकदमें दर्ज हैं। मनोज अवस्थी अपराधियों का एक गिरोह संचालित करता है, जिसका वह सरगना है। सदरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मनोज की संपत्ति की जब्ती का आदेश जिलाधिकारी से मांगा था। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद शनिवार को कोतवाल महमूदाबाद अनिल सिंह नायब तहसीलदार दीना नाथ यादव के साथ आर्यवर्त ग्रामीण बैंक की शाखा छतौनी पहुंचे और मनोज के खाते में जमा एक लाख 78 हजार 119 रुपए जब्त किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।