Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरFree Coaching Classes for UPSC UPPCS under Chief Minister Abhyudaya Scheme in Sitapur

टेस्ट सीरिज में प्रतिभाग कर सकते अभ्यर्थी

सीतापुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 2024-25 सत्र में प्रतियोगियों के लिए यूपीएससी/यूपीपीसीएस की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं चल रही हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 11 Sep 2024 10:24 PM
share Share

सीतापुर, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सत्र 2024-25 में प्रतियोगियों की यूपीएससी / यूपीपीसीएस की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं जीआईसी (बालक) सीतापुर में संचालित हो रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि आगामी राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को होगी। इस परीक्षा के लिए 18 सितंबर से 23 अक्तूबर के मध्य टेस्ट सीरीज आयोजित की जा रही है। यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे अभ्यर्थी होने वाली निःशुल्क टेस्ट सीरीज में प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सीतापुर के अंतर्गत संचालित कोचिंग केन्द्र राजकीय इण्टर कॉलेज (बालक) सीतापुर में यूपीपीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2024 में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट, आधार कार्ड की छायाप्रति, प्रार्थना पत्र एवं 01 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 14 सितंबर तक सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते है। जिससे आयोजित होने वाली टेस्ट सीरीज में इच्छुक अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने का अवसर दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें