Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFraudster Arrested with Fingerprint Machines and Multiple SIM Cards in Siddhauli

केवाईसी का झांसा देकर रुपए निकालने वाले गिरफ्तार

Sitapur News - सिद्धौली में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुजीत कुमार के पास से दो फिंगर प्रिंट मशीन, तीन मोबाइल सेट, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, और 10 सिम कार्ड बरामद हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 16 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

दो फिंगर प्रिंट मशीन, मोबाइल, आधार कार्ड और 10 सिम कार्ड बरामद सिधौली, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर खाते से रुपए निकलने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि थाना महमूदाबाद के ग्राम बेहटी मान साह निवासी सुजीत कुमार पुत्र राम सागर को सूचना के आधार पर कोतवाली इलाके के कुंवरगड्डी नहर पट्टी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से दो फिंगर प्रिंट मशीन मय कनेक्टर तार, तीन मोबाइल सेट, दो आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आईडी कार्ड, एक मोबाइल कनेक्टर केबल सफेद, तीन सिम कार्ड नया पैकेट, दस सिम कार्ड वीआई प्रीपेड का पैकेट व 1020 रुपया नकद बरामद हुआ। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वो किसी सरकारी या अर्ध सरकारी नौकरी में नहीं हैं। उसके द्वारा गले में आईडी कार्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर फिंगर प्रिंट मशीन से कम पढ़े लिखे लोगों से केवाईसी के नाम पर अंगूठे का निशान व बैंक खाते की जानकारी लेकर पैसे निकाल लिया करता था। उसने बीते 12 जनवरी को ग्राम गिरधरपुर में एक महिला का अंगूठा लगवाकर पांच हजार रुपए निकाला था। अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कारवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें