Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFour Injured in Land Dispute Brawl in Mahmudabad Legal Action Taken

मारपीट में चार लोग घायल

Sitapur News - महमूदाबाद के चंदनपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से चार-चार लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 16 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

दोनों पक्षों की ओर से चार चार पर मुकदमा दर्ज महमूदाबाद, संवाददाता। चंदनपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

महमूदाबाद के चंदनपुर के अनिल पुत्र जगदीश व राजकुमार मौर्य पुत्र रामचंद्र के बीच जमीनी विवाद लंबे अरसे से चल रहा है। देर शाम दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के राम प्रवेश व राजकुमार तथा दूसरे पक्ष के छोटे, अनिल, रामहेत घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से चार-चार नामजद के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें