एसडीएम कार्यालय का नींव पूजन, निर्माण शुरू
Sitapur News - महामूदाबाद तहसील परिसर में नए उप जिलाधिकारी कार्यालय का नींव पूजन विधि-विधान से किया गया। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि वर्तमान कार्यालय में शिकायतकर्ताओं और अधिकारियों के लिए सुविधाएँ पर्याप्त नहीं...
तहसील महमूदाबाद परिसर में बन रहा एसडीएम कार्यालय महमूदाबाद, संवाददाता। तहसील परिसर में बनने वाले उप जिलाधिकारी कार्यालय का शुक्रवार को विधि-विधान पूजन-अर्चन के साथ नींव पूजन हुआ। नींव पूजन के साथ कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
महमूदाबाद तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी कार्यालय न्यायालय के पीछे छोटे से कक्ष में बना है, जिसमें न तो फरियादी पर्याप्त मात्रा में आ पाते हैं और न ही अधिकारियों की ठीक तरीके से बैठक हो पाती है। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनने के साथ अधिकारियों संग बैठक करने में भी उक्त कार्यालय में परेशानी होती है। ऐसे में तहसील परिसर में खाली पड़ी भूमि पर ही कार्यालय का निर्माण शुरू कराया गया है। शुक्रवार को एसडीएम शिखा शुक्ला, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार दीक्षा शुक्ला, दीनानाथ यादव की मौजूदगी में पं. पुरुषोत्तम मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन-अर्चन कर नींव पूजन करवाया। नींव पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया। इस मौके पर एसडीएम लिपिक अनिल कुमार, राम जायसवाल, वागीश दिनकर, आशीष मौर्य, नगर लेखपाल सुशील गौड़, रमाकांत सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।