सिधौली में खुला रेलवे कोच रेस्टोरेंट
सिधौली रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित रेलवे कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया। यहाँ दो रेल कोच को ट्रेन लुक में रायल ट्रेन क्यूजीन रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है। प्रत्येक कोच...
सिधौली संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के सिधौली स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित रेलवे कोच रेस्टोरेंट का श्रीगणेश हो गया। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह फीता काटकर कोच रेस्टोरेंट का उद्घघाटन किया। दरअसल, यहां के रेलवे स्टेशन पर दो रेल कोच को रंगरोगन कर ट्रेन लुक में रायल ट्रेन क्यूजीन रेस्टोरेंट स्थापित किया है। रेस्टोरेंट के बाहर पार्क में हरियाली के लिए घास व पेड़ पौधे लगाए गए हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। यहां दोनों ट्रेन कोच में सीटों को अंदर से हटाकर दो बड़े हाल बनाए गए हैं। प्रत्येक कोच के हाल में 120 लोग एक साथ बैठकर भोजन का आनंद ले सकेंगे। रेस्टोरेंट आने वाले लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक कोच में अलग अलग दो अटैच्ड बाथरूम बनाए गए हैं। वातानुकूलित के लिए यहां प्रत्येक हाल में तीन तीन एसी लगाए गए हैं। इन कोचों के बाहर कंक्रीट से दो स्टाल व किचन बनाए गए हैं। यहां हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों के साथ ही दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेल यात्री भी भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि यह रेस्टोरेंट सीतापुर के लोगों के लिए यह खास है। इससे लोगों को लाभ मिलेगा। उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ल, पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, जया सिंह, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, मुनीन्द्र अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।