पोल व लाइनें क्षतिग्रस्त, गांवों की बत्ती गुल
Sitapur News - बिसवां ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में शारदा सहायक नहर के पास पानी भरने से कई गांव प्रभावित हुए। तेज बहाव से विद्युत पोल और लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।...
बिसवां संवाददाता। 33/11 केवी. विद्युत उपकेंद्र बिसवां ग्रामीण से सम्बंधित क्षेत्र को ग्राम रूसहन के पास शारदा सहायक नहर के किनारे बसे लोधोरा, रूसहन, सद्दूपुर, रमुवापुर, बागपुरवा, लोधोनी, तिरलोकपुर व देवसरायं आदि गांवों में पानी भर गया है। पानी के तेज बहाव से कई विद्युत पोल व विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे इन ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। उपखंड अधिकारी बिसवां द्वारा बताया गया कि जलभराव कम होने के पश्चात पावर कॉर्पोरेशन की टीम संबंधित ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त का आकलन करेगी। तत्पश्चात विद्युत आपूर्ति सामान्य की जाएगी। करीब सात घण्टें बाद रूक सका पानी : बिसवां-महमूदाबाद के बीच स्टोन संख्या 73 से 74 के बीच करीब 15 मीटर शारदा सहायक नहर की बाई पटरी कटने के बाद जल प्रवाह को रोकने के सारे प्रयास विफल रहे। प्रशासनिक अफसर ने बैराज पर संपर्क स्थापित कर नहर में पानी रोकने के लिए प्रयास किया तो तकनीकी कारणों के चलते नहर का पानी एक-एक गेट बंद कर करीब सात घंटे में रोका गया। इसके पीछे का कारण यह रहा की अगर अचानक से पानी रोक दिया जाता तो पानी का दबाव नहर की बीच की पटरिया को भी क्षति पहुंचा सकता था। रात करीब सवा 12 बजे बैराज से जल निकास के सारे गेट बंद होने के बाद सुबह तक नहर में पानी कम हो सका। उसके बाद से नहर की बाई पटरी की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।