आग ने मचाई तबाही, फसलों के साथ घर जले

सीतापुर। हिन्दुस्तान टीम पछुवा हवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में कहर बरपाया है। खेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 4 April 2021 10:00 PM
share Share

सीतापुर। हिन्दुस्तान टीम

पछुवा हवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में कहर बरपाया है। खेत और घरों में लगी आग से फसल और गृहस्थी को नुकसान हुआ। अलग-अलग स्थानों पर हुए अग्निकाण्ड में घरों में रखे सामान के साथ नकदी भी जल गई। कुछ स्थानों पर निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है।

मानपुर के हरपिया गाजीपुर में रविवार दोपहर गेहूं के खेत में आग लग गई। बढ़ती आग को देख ग्रामीणों दमकल विभाग को सूचना दी। वाहन के आने से पहले ही आग पर काबू किया जा सका। वहीं देवरिया कला गांव में भी आग ने तांडव मचाया। हरगांव के कोरैय्या सरावां गांव में आग लग गई। इस आग की चपेट में दो घर आए हैं। आग में गृहस्थी जलने के दौरान नकदी भी जल गई। मछरेहटा के मिश्रापुर ढखिया गांव में गेहूं के खेत में खंदाई के दौरान अचानक आग लग गई। बढ़ती लपटों को मिश्रिख से आए दमकल वाहन की मदद से काबू किया जा सका। कमलापुर के सेमरहा भगवानपुर गांव में दो घरों में आग लगने की सूचना के बाद सिधौली से दमकल वाहन को भेजा गया। कमलापुर के खरापी और रूढ़ा गांव में गेहूं के खेत में आग लग गई। कई किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। रामपुर कला के बहोरी गांव में भी गेहूं के खेत में आग ने नुकसान पहुंचाया है।

रेउसा से हिसं: थानाक्षेत्र के बेलौता गांव में उमेश कुमार पुत्र तीरथ विश्वकर्मा की पत्नी घर में दीवार के ऊपर रखे छप्पर के नीचे खाना बना रही थी। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्पर में आग पकड़ ली। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निकांड में घर में रखी बीस हजार रुपए की नकदी, राशन सामग्री सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

औरंगाबाद से हिसं: नैमिषारण्य थानाक्षेत्र के ग्राम कादीनगर में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से सुल्तान पुत्र करम अली के घर की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना के समय पूरा परिवार खेत पर गेहूं काटने गया था। घर 14 वर्षीय काजल अकेली थी। घर के दरवाजे पर भैंस बंधी थी जो आग की चपेट में आकर झुलस गई। अचानक घर के पीछे हिस्से से आग की लपटें उठने लगी। काजल ने जोर-जोर चिल्लाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं काजल आग बुझाने के दौरान मामूली रूप से झुलस गई। बेलहरी चौकी प्रभारी अजय दुबे ने पुलिस टीम के साथ मौके पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

अटरिया से हिसं: इलाके के मिश्रपुर मजरा कंटाइन में रविवार दोपहर तेज हवा के चलते हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गेहूं के खेत में आग लग गई। इसमें मुनई पुत्र भूखन की करीब तीन बीघा, पड़ोसी मंगल पुत्र रूपन की एक बीघा तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर खुद पर काबू पाया।

गोंदलामऊ से हिसं: विकासखण्ड गोंदलामऊ की ग्राम भगवंतापुर निवासी लोकेश्वर के खेत में रविवार शाम करीब 5:30 बजे 11 हजार लाइन में स्पार्किंग के चलते गन्ने के खेत में आग लग गई। इसमें गन्ने की 10 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। लोकेश्वर का कहना है कि हमारे खेत में विद्युत लाइन निकली है। कई बार शिकायत की है लेकिन विद्युत विभाग लगातार लापरवाही कर रहा है।

बिसवां से हिसं: कोतवाली इलाके के ग्राम जोगीपुर निवासी सत्येन्द्र पुत्र संगम लाल और पड़ोस के विनोद की ग्यारह बीघा गन्ने की फसल आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। इसमें कुछ गन्ने की फसल कटी पड़ी हुई थी और कुछ लगी हुई थी। किसानों की सारी फसल जल गई। आग बुझाने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने पेड़ों के पत्तों द्वारा जलती हुई आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें