आग में दो फायरकर्मी भी घायल हुए थे
Sitapur News - सिधौली में दीवाली के दिन हनुमंत मार्बल एंड पेंट्स की दुकान में आग लग गई, जिसमें दो दमकलकर्मी घायल हो गए। आग को बुझाने में कई घंटे लगे, और यह तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग लगने का कारण पेंट और...
सिधौली। दीवाली को कस्बे के हाई वे पर स्थित पेंट की दुकान में लगी आग को बुझाने में दो दमकलकर्मी भी घायल हुए थे। फायर स्टेशन प्रभारी विजय बहादुर यादव ने बताया कि मनीष कौशल पुत्र शिव शंकर की हनुमंत मार्बल एंड पेंट्स की दुकान पर गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे आग लग गई थी। कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान ऊपर से एक जला हुआ लोहे का मोटा एंगल गिर जाने से फायर मैन राजमोहन व अजय कुमार घायल हो गए। आग इतनी तेजी से पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। पेंट,तारपीन तेल आदि ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली है। परिवारी जनों का कहना है कि आग ने सभी की खुशियों को जला दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।