Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरFarmers still empty-handed even after purchasing thousands of quintals

हजारों कुंतल खरीद फिर भी किसान खाली हाथ

महोली। पीसीएफ द्वारा संचालित डेढ़ दर्जन क्रय केन्द्रों पर करीब 25 से 30 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 24 April 2021 11:00 PM
share Share

महोली। पीसीएफ द्वारा संचालित डेढ़ दर्जन क्रय केन्द्रों पर करीब 25 से 30 हजार कंुतल गेहंू खरीद केन्द्र प्रभारियों द्वारा की जा चुकी है। लेकिन किसानों के खातों में भुगतान अभी तक नहीं पहुंचा है। सहालग होने के कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

तहसील महोली में पीसीएफ द्वारा किसानों से गेहंू फसल खरीदे जाने के लिए 18 क्रय केंद्र संचालित हैं। पीसीएफ के क्रय केन्द्रों पर करीब तीस हजार कंुतल गेहंू खरीद की जा चुकी है। बावजूद किसानों को बेची गई फसल का भुगतान नहीं मिल सका है। पिसावां इलाके के कुछ केन्द्र प्रभारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी किसानों द्वारा बेची गई गेहंू की फसल का भुगतान नहीं किया गया है। किसान फसल बेचने के बाद केन्द्र प्रभारियों से भुगतान के लिए सम्पर्क बनाए हुए हैं जबकि सरकार का दावा है कि खरीद के 72 घंटे में भुगतान करना अनिवार्य है लेकिन हकीकत इससे इतर है जो ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। पीसीएफ द्वारा भुगतान न किए जाने से किसानों के यहां होने वाले समारोहों पर फर्क पड़ रहा है। नकद भुगतान के लिए किसान प्राइवेट आढतियों का भी सहारा ले रहे हैं जिससे उनकी फसल औने पौने दामों पर बिक रही है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक अतुल चौधरी का कहना है कि शुक्रवार को किसानों के खाते में भुगतान किया गया है। जब उनसे केन्द्र प्रभारियों द्वारा भुगतान न किए जाने की बात कही तो बोले भुगतान हम करते हैं, उनको जानकारी नहीं हो पाती है। पीसीएफ के केन्द्र प्रभारी और जिला प्रबंधक के बयान में भिन्नता देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें