आवारा पशुओं से तंग ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
बिसवां की ग्राम पंचायत कटिया के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से तंग आकर बिसवां तहसील में आक्रोश प्रकट करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। गांव के दर्जनों छुट्टा जानवर खेतो की लहलहाती फसलों को लगातार...
बिसवां संवाददाता। विकास खण्ड बिसवां की ग्राम पंचायत कटिया के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से तंग आकर बिसवां तहसील में आक्रोश प्रकट करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान समय मे किसानों के खेतों में धान की फसल रोपी जा रही है। गांव के दर्जनों छुट्टा जानवर खेतो की लहलहाती फसलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं। गांव के लोगो पर आवारा जानवर हमला भी कर चुके हैं। जिससे एक किसान घायल होकर गंभीर अवस्था मे लखनऊ में भर्ती हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणो ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि प्रधान व सचिव की मिलीभगत से शिकायती पत्रों में फर्जी आख्या लगाकर उच्चाधिकारियों को भृमित करने का कार्य किया जा रहा है। आवारा पशुओं से तंग आकर ग्रामीण अपने खेतों की रात भर रखवाली करते हैं। शिकायत करने वाले किसानों में सौरभ तिवारी उर्फ शानू, दुर्गेश शुक्ला, सोनू शुक्ला, ओम प्रकाश, जगदम्बा मिश्रा, रामनरेश, कमलेश,अनूप मिश्रा, उमेश मिश्रा, चंद्र प्रकाश, विनोद कुमार, रहमत अली, मो.शफीक समेत तमाम किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।