Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरFarmers Demand Solutions to Issues in Sidhauli Housing Stray Animals and Basic Amenities

भाकियू ने जनसमस्याओं को लेकर बीडीओ को दिया ज्ञापन

सिधौली में भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) की बैठक में किसानों ने अपनी समस्याएं साझा की। उन्होंने बीडीओ को मांगपत्र सौंपकर समाधान की मांग की। गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 5 Sep 2024 11:17 PM
share Share

सिधौली संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) की ओर से आयोजित बैठक में किसानों ने अपनी समस्याएं गिनाईं। बाद में समस्याओं का पुलिंदा तैयार कर बीडीओ को मांगपत्र दिया। इसके जरिए समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि सिधौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिल रहा है। इनके अलावा गांवों में आवारा जानवर घूम रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। गांवों में विद्युत समेत बुनियादी सुविधाएं भी दुरुस्त नहीं है। जिस कारण लोगों को दुश्वारी होती है। भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के युवा जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाल, युवा जिला संगठन मंत्री मुकेश कुमार,महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष पूनम,महिला ब्लॉक संगठन मंत्री माया,ग्राम पंचायत अध्यक्ष रामकुमार ,ग्राम उपाध्यक्ष भग्गल, ब्लॉक उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत अध्यक्ष रामकुमार राजपूत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें