मजूदर संगठन ने खंड विकास अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
मछरेहटा में किसान मजदूर संगठन की सदस्य नीलम देवी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने श्रमिक की हाजिरी ना देने और पंचायत सहायक पर आरोप लगाया। संगठन के...
मछरेहटा, संवाददाता। विकासखंड मछरेहटा में शनिवार को संगठित किसान मजदूर संगठन की सदस्य नीलम देवी सहित लगभग दो दर्जन महिला पुरुषों ने खंड विकास अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया। बताया की हमारी हाजिरी मेट की ना देकर श्रमिक की दी जाती है। वहीं, पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने श्रमिक की हाजिरी देने की बात कही है। बताया है कि हमारी आईडी संख्या 1114217 है और हमारा चयन मेट में हुआ था । वही इस मौके पर संगठन किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने ब्लॉक मुख्यालय पर नारेबाजी की और मजदूरों की मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी से मिले। खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया की मजदूरों को आश्वासन दिया गया है सोमवार को मौके पर जाकर के उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।