Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFaith and Tradition The 84-Kosi Parikrama Begins in Sitapur

डंका बजते ही परिक्रमार्थियों ने पहले पड़ाव के लिए किया कूच

Sitapur News - सीतापुर में 84 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालु भगवान श्रीराम का नाम लेते हुए परिक्रमा के लिए निकले। ग्रामीणों ने साधु-संतों की चरण रज माथे से लगाई। परिक्रमार्थियों ने पौराणिक जल से स्नान कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 1 March 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
डंका बजते ही परिक्रमार्थियों ने पहले पड़ाव के लिए किया कूच

सीतापुर, संवाददाता। सिर पर दैनिक उपयोग की सामग्री और ह्रदय में भगवान श्रीराम का नाम लेकर परिक्रमा को जाता रामादल, वैज्ञानिकों और शोधार्थियों के लिए भले ही कौतूहल का विषय हो, लेकिन आस्थावानों के लिए यह आस्था की अनंत गहराइयों में डूबने जैसा है। जिन रास्तों से रामादल गुजरा उन गांवों के ग्रामीण साधु, संतों, महंतों, पीठाधीश्वरों और परिक्रमार्थियों की चरण रज को अपने माथे से लगाने को आतुर दिखे। फाल्गुन मास की प्रतिपदा अर्थात शनिवार को तड़के परिक्रमार्थियों ने पौराणिक चक्रतीर्थ के जल से स्नान किया और फिर गोमती के तट पर स्थित भगवान गणेश के मंदिर में गणेश जी को लड्डू का भोग लगाया। इसी के साथ 84 कोसी परिक्रमा के अध्यक्ष एवं पहला आश्रम के महंत नारायण दास ने पारंपरिक डंका बजाया और इसी के साथ 84 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ हो गया।

ढोल, मंजीरे, चिमटा और करताल जैसे वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों और बोल तड़ातड़ सीताराम और रामनाम के जयघोष के बीच परिक्रमार्थी अपने पहले पड़ाव कोरौना कोरावन के लिए कूच कर गए। नैमिषारण्य से पहले पड़ाव के मध्य रास्ते में भैरव टीला, परशुराम कूप, कुनेरा तीर्थ, द्वारिका कुंड, अहिल्या उद्धारभूमि, द्वारिकाधीश मंदिर, यज्ञ वाराह कूप आदि प्राचीन मंदिर तीर्थों का नमन पूजन करते शाम को अपने पहले पड़ाव कोरौना धाम पहुंचकर रात्रि विश्राम किया। परिक्रमा में नेपाल राष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली के संत, महंत, पीठाधीश्वर समेत लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं। कुछ परिक्रमार्थी पैदल परिक्रमा कर रहे हैं, तो कई परिक्रमार्थी दो पहिया ओर चार पहिया वाहनों पर सवार हैं, तो कुछ बैलगाड़ी पर सवार हैं। कई संत-महात्मा पालकी से तो कुछ हाथी और घोड़े से चल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें