किराना स्टोर से सूजी का नमूना पैक किया
बिसवां तहसील के सकरन क्षेत्र में एक किराना स्टोर पर एक साल पुराना एक्सपायर बेकरी प्रोडक्ट बेचा जा रहा था। इस उत्पाद को खाने से ग्रामीण बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच की और...
सांडा, संवाददाता। बिसवां तहसील में सकरन क्षेत्र के सेमरा खुर्द चौराहे पर स्थित अमित कुमार के किराना स्टोर में एक साल पुराना केशव कम्पनी का एक्सपायर बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट को खुरच कर खुलेआम की जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इसको खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार बन रहे थे। मंगलवार को गोपालापुर निवासी सरोज ने केशव कंपनी का बेकरी उत्पाद रस्क खरीदा जिसको खाने पर दुर्गन्ध आ रही थी। वहीं गांव का ही 10 वर्षीय बालक नवदीप इसे खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार बन गया था। जब बेकरी प्रोडक्ट की पैकिंग देखी गई तो पता चला कि बेकरी प्रोडक्ट के पैकेट से मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट को खुरच दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभू चौधरी ने दुकान पर पहुंचकर जांच की और सूजी का नमूना पैक कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।