Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsElectricity Department Staff Assaulted During Smart Meter Installation in Sitapur

स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान मारपीट, चार पर मुकदमा

Sitapur News - सीतापुर के होली नगर में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घर के मालिक ने गालीगलौज और हाथापाई का आरोप लगाया। उच्चाधिकारियों ने चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 16 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

होली नगर मोहल्ले में बिजली विभाग के कर्मचारियों साथ हुई घटना सीतापुर, संवाददाता। बिजली मीटर लगाने गए कर्मचारी ने घर मालिक पर अभद्रता व गालीगलौज का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।

होली नगर में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य किया जा रहा था। मोहल्ले के विजय जायसवाल के घर पर लगे मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलने का आग्रह किया गया। लेकिन वह मना कर रहे थे। जानकारी पाकर उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश गौतम और अवर अभियंता नीरज कुमार स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद विजय कुमार जायसवाल, संतोष कुमार जायवाल, जीतू जायसवाल, पंकज जायसवाल एवं अन्य घर के सदस्यों के द्वारा मीटर लगाने का विरोध करने के साथ उच्चाधिकारियों व स्टाफ के साथ गाली गलौज, हाथापाई एवं मारपीट करने लगे। हाथापाई में मोबाइल फोन भी टूट गया।

मामले में रवि प्रकाश गौतम उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड शहरी की तहरीर पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद व कुछ अज्ञात पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें