Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsElectricity Department Raids Jaram s Field Transformer Seized

प्रधान के खेत पर मिला ट्रांसफार्मर

Sitapur News - रविवार को जाराम के खेत पर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। मढ़िया गांव के युवक का ट्रांसफार्मर ट्यूबवेल पर चलता मिला। विभागीय अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर को अपने कब्जे में लेकर मिश्रिख पावर हाउस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 20 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

जाराम के खेत पर रविवार को बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को ट्यूबवेल पर मढ़िया गांव के युवक का ट्रांसफार्मर चलता मिला है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर को अपने कब्जे में लेकर मिश्रिख पावर हाउस ले गए। बताते चलें कि चार दिन पूर्व मढ़िया गांव के युवक के घर से विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर ट्रांसफार्मर व पोल पकड़े थे। विकास खंड गोंदलामऊ के गांव कल्ली के प्रधान राजाराम के सबमर्सिबल पर एक ट्रांसफार्मर पकड़ा गया। जानकारी पाकर आनन फानन में विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रधान राजाराम ने बताया कि ट्रांसफार्मर को मढिया निवासी दीप अवस्थी ने एक हफ्ता पूर्व कुछ दिनों के लिए चलाने हेतु दिया था। मौके पर सब स्टेशन मिश्रिख के कर्मचारी चेतन और विजय कुमार लाइनमैन प्रमोद कुमार ट्यूबेल पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि एक ट्रांसफार्मर चल रहा था खराब ट्रांसफार्मर नीचे रखा हुआ था। टीम ने दोनों ट्रांसफार्मर कब्जे ने लेकर पावर हाउस में रखे। मिश्रिख पावर हाउस जेई संतोष कुमार ने बताया कि दोनों ट्रांसफार्मर उठवा लिए गए हैं। सोमवार को संबंधित के खिलाफ निश्चित कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें