Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsElderly person killed in Sitapur-fight accused absconding

सीतापुर-मारपीट में बुजुर्ग की मौत, आरोपी फरार

Sitapur News - महोली। इलाके के मनिकापुर गांव के पूरब बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 11 May 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

महोली। इलाके के मनिकापुर गांव के पूरब बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग का मंगलवार दोपहर गांव के ही युवक से कच्ची अमिया तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। धक्का-मुक्की के साथ मारपीट हुई, जिसमें बुजुर्ग को चोटें आई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला कोतवाली क्षेत्र के मनिकापुर से जुड़ा हुआ है।

मनिकापुर निवासी रामस्वरूप (65) पुत्र जयलाल गांव के पूरब महेन्द्र की बाग में आम की रखवाली करता था। मंगलवार दोपहर बाद गांव के ही पप्पू बाग में आम तोड़ने पहुंचे, जहां पर बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग ने आम तोड़ने से मना किया। इसी बीच दोनों में वाद विवाद हुआ। धक्का मुक्की और मारपीट के बीच बुजुर्ग गिर गया। आसपास के लोग मौके पर पहंुचे और घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए परिजन तैयारी कर रहे थे, इससे पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई। मौका पाकर आरोपी भाग गया। मृतक के पुत्र सूरज ने महोली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा। कोतवाल संजय कुमार पांडेय का कहना है कि आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। धक्का मुक्की के बीच बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें