डीएम ने बैठक में इंटीकेटर्स कार्यों की समीक्षा
Sitapur News - सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बिसवां विकास खंड के विभिन्न इंडीकेटर्स की समीक्षा की। उन्होंने 6 मुख्य इंडीकेटर्स में 30 सितम्बर तक शतप्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि...
सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में आकांक्षात्मक विकास खण्ड बिसवां की विभिन्न इंडीकेटर्स के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति जानी। बाद में उन्होंने सम्पूर्णता अभियान में चिन्हित 6 इंडीकेटर्स में शतप्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। कहा कि ये कार्य हर हाल में 30 सितम्बर तक पूरा करें। कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने कहा कि शेष अन्य सभी इंडीकेटर्स की प्रगति में भी सुधार किया जाए। उन्होंने हेल्थ एण्ड न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर एण्ड वाटर रिसोर्स, फाईनेंशियल इंक्लूशन एण्ड स्किल डेवलेपमेंट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर बिन्दुओं विभागवार चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराएं। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को मृदा परीक्षण और अधिक कराने के निर्देश दिये। जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि पोषाहार का समय से वितरण करें। साथ ही गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच एवं अन्य गतिविधियां भी रोस्टर के अनुसार संचालित करें। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण में सुधार हेतु भी निर्देशित किया। कहा कि योजनाओं का डाटा पूरी शुद्धता के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जाये। यूनीसेफ द्वारा प्रस्तुत बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निगम एवं पंचायती राज विभागों की समीक्षा के विषय में चर्चा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब प्रगति वाले इंडीकेटर्स में सुधार करें। बैठक में सीडीओ निधि बंसल, प्रशिक्षु आईएएस नितिन सिंह, डीडीओ हरिश्चन्द्र प्रजापति, सीएमओ डा. हरपाल सिंह, बीडीओ बिसवां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।