Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsDistrict Magistrate Awards Certificates for Outstanding Health Services in Mahmudabad

सम्मान से बढ़ा स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल

Sitapur News - महमूदाबाद में, जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक डा. आशीष वर्मा और महिला चिकित्सक डा. सुकृति शुक्ला को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और प्रबंधन के लिए प्रशस्तिपत्र दिया। सीएचसी महमूदाबाद ने अगस्त माह में एचएमआईएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 18 Oct 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद,संवाददाता। सीएचसी अधीक्षक को बेहतर प्रबंधन व एक महिला चिकित्सक को नसबंदी व प्रसव व महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिलाधिकारी ने प्रशस्तिपत्र दिया है। जिलाधिकारी के इस कार्य से चिकित्सकों का मनोबल बढ़ा है। डीएम अभिषेक आनंद ने सीएचसी अधीक्षक महमूदाबाद डा. आशीष वर्मा को बेहतर प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशस्तिपत्र दिया है। सीएचसी महमूदाबाद ने माह अगस्त हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग कार्यक्रम तहत एचएमआईएस पोर्टल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्तिपत्र दिया गया है। डीएम ने महिला अस्पताल में तैनात डा. सुकृति शुक्ला को नसबंदी, आपरेशन द्वारा प्रसव कराए जाने, परिवार कल्याण की चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए प्रशस्तिपत्र दिया है। सीएचसी अधीक्षक डा. आशीष वर्मा ने बताया कि वर्तमान में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप चल रहा है। अबतक डेंगू के सात तथा मलेरिया के 20 मरीज पाए गए हैं,जिनका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें