Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरDistrict Magistrate and SP Address Grievances at Khairabad Police Station

समाधान पर डीएम एसपी ने खैराबाद में सुनी समस्याएं

सीतापुर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। विवादों का निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए और जमीन विवादों को सुलझाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Sep 2024 10:31 PM
share Share

सीतापुर, संवाददाता। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर थाना खैराबाद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने फरियादियों की समस्याओं को एक -एक सुना। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।जमीन के विवाद, पैमाइश आदि की समस्याओं को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिया। विवाद से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों की सुनकर न्यायालय में लंबित मामलों की शिकायतों को सुनकर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता को न्यायालय के निर्णय को इंतजार करने के निर्देश दिया। तब तक किसी भी तरह का विवाद न किया जाय। दोनों पक्ष शांति से रहे। जिलाधिकारी ने चाचा-भतीजे के बीच गलियारे के विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सहमति से बिना विवाद के सुलझाने के निर्देश संबंधित को दिया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से रहने को कहा। अपराधियों व बलवा करने वालों को चिन्हित करने के दिया निर्देश। राजकीय व सुरक्षित जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कर कब्जा मुक्त कराये जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें