Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsDiscussion on Goswami Tulsidas Legacy During Shri Ram Katha in Laharpur

धर्म पर चलना सिखाती श्रीरामचरित मानस

Sitapur News - लहरपुर के बेहटी मोहल्ले में चल रही श्रीराम कथा में गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर उनके जीवन और श्रीरामचरितमानस के योगदान पर चर्चा की गई। कथा व्यास पंडित मुकन्दे लाल त्रिवेदी ने राम राज्याभिषेक की कथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 11 Aug 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

लहरपुर, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बेहटी में छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास ने गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, गोस्वामी ने श्रीरामचरितमानस की रचनाकर हिंदू जन मानस को एक सूत्र में पिरोया और श्री रामचरितमानस को जन-जन के बीच में लोकप्रिय बनाकर लोगों को प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाने ,सन्मार्ग पर चलने ,माता-पिता की आज्ञा का पालन करने, व सत्कर्म करने के लिए प्रेरित किया। कथा व्यास पंडित मुकन्दे लाल त्रिवेदी ने कहा कि श्री रामचरितमानस हमें धर्म पर चलना सिखाती है, उन्होंने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक की कथा का सुंदर वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा सुनने पर भी यदि प्रभु से प्रेम न हुआ और उनके आदर्शों को न अपनाया तो आपका कथा सुनना व्यर्थ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें