Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरDengue Outbreak Claims Life of Bank Manager in Akbarpur Sitapur

डेंगू से बैंक मैनेजर की मौत,कम नहीं हो रहा संक्रमण

अकबरपुर (सीतापुर) में डेंगू का प्रकोप जारी है। एक बैंक मैनेजर, पुष्पेंद्र गौतम, की इलाज के दौरान हैमरेजिक डेंगू के कारण मौत हो गई। उन्हें एक सप्ताह से बुखार था और लखनऊ में भर्ती कराया गया था। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 19 Nov 2024 04:44 PM
share Share

अकबरपुर(सीतापुर)। डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। घातक संक्रमण से एक बैंक मैनेजर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। बताया जा रहा है कि हैमरेजिक डेंगू की वजह से उनकी मौत हुई है। हालांकि सीएमओ ने अभी इस तरह किसी जानकारी से इनकार किया है। बैंक मैनेजर पुष्पेंद्र गौतम विकास खण्ड परसेंडी की आर्यावर्त्त बैंक के परसेंडी के ब्रांच में तैनात थे। उनको एक सप्ताह पूर्व से ही बुखार था। जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहां एक सप्ताह से भर्ती थे। वहीं मौत हो गई। बैंक मैनेजर लखनऊ का आवास लखनऊ के आशियाना है। उनकी मौत पर परेसंडी के क्षेत्र के लोग खासे परेशान हुए। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि उन्हें इस सम्बंध में जानकारी नहीं है। सीएचसी अधीक्षक से रिपोर्ट ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में अभी डेंगू से कोई मौत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें