जीते प्रत्याशी के समर्थकों पर जानलेवा हमला

कमलापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनावी रंजिश के मामले सामने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 16 May 2021 10:50 PM
share Share

कमलापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनावी रंजिश के मामले सामने आने लगे हैं। कमलापुर थानाक्षेत्र में ग्राम प्रधान पद का चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी के परिजनों ने जीतने वाले प्रधान के समर्थकों पर इसलिए हमला बोल दिया, क्योंकि उस परिवार ने उन्हें वोट नहीं दिए थे। लाठी डंडों और धारदार हथियारों से किए गए हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस वारदात का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

घटना कमलापुर क्षेत्र के गवहिया मजरा बेहणा बैकंुठपुर गांव की है। जहां पंचायत चुनाव तो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया, लेकिन अपने पीछे रंजिश छोड़ गया। कसमण्डा ब्लॉक का गांव गवहिया सामान्य जाति के लिए आरक्षित किया गया था, जिसमें वैसे तो कई प्रत्याशियों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था, मगर मुख्यत: सुफियान खान और गुड्डन उर्फ अब्दुल कय्यूम पुत्र गफ्फूर के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस चुनावी प्रक्रिया में गांव के च्द्रिरका प्रसाद के परिवार ने चुनाव में सुफियान का साथ दिया और चुनाव का परिणाम सुफियान के पक्ष में आया। हारा हुआ प्रधान अब्दुल कय्यूम जीतने वाले प्रधान पक्ष के समर्थक च्द्रिरका प्रसाद पक्ष से इसी बात को लेकर रंजिश रखने लगा। आरोप है कि हारे प्रधान प्रत्याशी के पक्ष ने एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को साथ लेकर च्द्रिरका के परिजनों पर हमला बोल दिया। इस घटना में च्द्रिरका पक्ष के अखिलेश, अमरीष पुत्रगण च्द्रिरका, ज्ञानेद्र पुत्र राजेन्द्र, सोनू पुत्र मिश्रीलाल, पुत्तीलाल पुत्र अज्ञात, दीपू पुत्र भगौले, राजेन्द्र पुत्र कठिले, छोटू पुत्र श्यामकिशोर, शुभम पुत्र सन्तोष, जितेन्द्र पुत्र कमलेश आदि लोग घायल हो गए। पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर देते हुए आरोपी पक्ष के अब्दुल अय्यूम उर्फ गुड्डन पुत्र गफूर, फुरकान, आशू पुत्रगण अब्दुल कय्यूम, इमरान पुत्र छेद्दू आदि को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें