Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsDead cattle should be disposed of in front of officials

अधिकारियों के सामने हो मृत मवेशियों का निस्तारण

Sitapur News - एसडीएम के निर्देश उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में जिम्मेदारों के साथ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 21 May 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on

एसडीएम के निर्देश

उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में जिम्मेदारों के साथ की बैठक

निर्माणाधीन पशु आश्रय स्थलों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश

सिधौली। तहसील क्षेत्र के अस्थाई पशु आश्रय स्थलों को लेकर एसडीएम संतोष कुमार राय ने गुरुवार को तहसील सभागार में सीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील क्षेत्र के सभी बीडीओ, पशु धन प्रसार अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, लेखपालों व पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर सभी की जिम्मेदारी तय की। आश्रय स्थल में मवेशियों को दी जाने वाली सुविधाओं व कमियों की समीक्षा की। एसडीएम ने मवेशियों के चारे, पर्याप्त छाया व पानी की कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने पशु आश्रय स्थल में निरीक्षण पंजिका रखवाने के साथ सम्बंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा के दौरान एसडीएम ने निर्माणाधीन पशु आश्रय स्थल हीरपुर, नयागांव, जजौर व नयागांव को जल्द क्रियाशील करने के निर्देश बीडीओ सिधौली को दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि मृत मवेशियों की सूचना केयर टेकर द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, अध्यक्ष व पशु चिकित्सा अधिकारी को दी जाएगी। ग्राम पंचायत अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में शव का पीएम कराने के बाद निस्तारण किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि पशुओं को दिन में दो बार भूसा, हरा चारा, नमक व चोकर पंचायत अधिकारी व प्रशासक की उपस्थिति में दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन पशु आश्रय स्थलों में भूसा घर नहीं बना है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर भूसा घर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गो आश्रय स्थलों का ग्राम पंचायत अधिकारी व पशु धन प्रसार अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाए और चारे-पानी की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ राजू कुमार साव, तहसीलदार मिथलेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सुखबीर सिंह सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें