Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरDangerous Russell Vipers Found in Kamalapur Local Fear Grows

कमलापुर में मिला रसेल वाइपर,दहशत में पूरा इलाका

कमलापुर कस्बे में खतरनाक रसेल वाइपर के दो सांप मिले हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ दिया। इस प्रजाति के सांप के काटने से इंसान में फालिज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 7 Sep 2024 11:45 PM
share Share

सीतापुर, संवाददाता। कमलापुर कस्बा में खतरनाक रसेल वाइपर सांप मिला हैं। एक ही जगह पर मिले 2 सांपों की वजह से इलाके में दहशत है। सांपों का रेस्क्यू कर वन विभाग ने इन सांपों को जंगल में छोड़ दिया। कस्बे में रसेल वाइपर मिलने से विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। कमलापुर कस्बे के मोहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी अनुज तिवारी की फुलवाड़ी में सर्प प्रजाति के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में शुमार रसेल वाइपर के दों साप मिले हैं। इस सांप को अक्सर लोग अजगर समझकर छेड़छाड़ कर बैठते हैं। इस सांप के काटने से आधे घंटे के अंदर इंसान कके शरीर में फालिज पड़ जाता है। रसेल पाइपर को लेकर तिमली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कमलापुर कस्बे में सांपों के देखे जाने की सूचना दी थी। इस पर प्रक्षिशित रेस्क्यू टीम को भेजा गया। मौके से रेस्क्यू कर उनके प्राकृतिक आवास दाउदपुर के जंगल में छोड़ दिया गया। सर्प विशेषज्ञ ऋषभ शुक्ला का कहना है कि रसेल वाइपर एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। इतनी संख्या में रसेल पाइपर का मिलना कमलापुर क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। रसेल वाइपर के दंश से इंसान पैरालाइज्ड हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें