Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरCrushing session concludes at Sitapur-Avadh Sugar Mill Hargaon

सीतापुर-अवध शुगर मिल हरगांव में पेराई सत्र का समापन

हरगांव। कस्बे में स्थित अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड रविवार सुबह लगभग साढ़े छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 18 April 2021 11:30 PM
share Share

हरगांव। कस्बे में स्थित अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड रविवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे अंतिम पेराई कर बंद हो गई। इस दौरान मिल ने एक करोड़ 76 लाख कुंतल से अधिक गन्ने की पेराई की। पेराई सत्र समापन के अवसर पर मिल के अधिशासी अध्यक्ष डीके शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि निर्बाध रूप से पेराई सत्र चलाने में केन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्ट्रूमेंट्स सहित सभी विभागों का भरपूर योगदान रहा। अधिशासी उपाध्यक्ष(गन्ना) विजयवीर राणा ने बताया कि अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड 14 अप्रैल से लगातार फ्री चल रही थी तथा क्षेत्र के समस्त गन्ने की पेराई कर रविवार सुबह 6:30 पर मिल बंद कर दी गई। इस पेराई सत्र की शुरुआत बीते छह नवंबर को हुई थी। मिल के पेराई सत्र के समापन अवसर पर अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, पंकज गोयनका, प्रमोद कुमार, स्टोर मैनेजर श्रीकांत सिंह, गन्ना महा प्रबंधक राजेश सिंह, संजीव राणा, पुष्पेन्द्र ढाका, राजेश श्रीवास्तव, बीरबल पाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें