नियमों को ताक पर रखकर बैंक में उमड़ रही भीड़

फोटो-22--बैंक के सामने लगी भीड़ कोरोना प्रोटोकाल उड़ा रही धज्जियां नियमों को ताक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 13 April 2021 03:02 AM
share Share

फोटो-22--बैंक के सामने लगी भीड़ कोरोना प्रोटोकाल उड़ा रही धज्जियां

नियमों को ताक पर रखकर बैंक में उमड़ रही भीड़

महमूदाबाद। कोरोना के दिन पर दिन बढ़ते प्रकोप के बीच लॉक डाउन से आशंकित क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की भारी भीड़ नगर की बैंकों पर अचानक उमड़ पड़ी है। प्रात: काल से ही नगर की प्रमुख बैंकों पर बैंक के ग्राहकों का भारी जमावड़ा देखा जा सकता है।इसमें अपना धन निकालने वालों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। अचानक उमड़ी भीड़ से बैंक कर्मी भी खासे परेशान हैं। इन सबके बाद भी दर्जनों ग्राहक बिना अपना कार्य पूरा किये ही घर लौट जा रहे हैं। यदि बैंक कर्मियों ने कार्य करने का तरीका नही बदला तो उपभोक्ताओं की यह भारी भीड़ इसी तरह आये दिन बनी रहेगी जिससे बीमारी फैलने का खतरा और भी बढ़ जाएगा।साप्ताहिक अवकाश के बाद आज खुली बैंकों में भारी भीड़ देखी गई। स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, आर्यावर्त बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत नगर की सभी प्रमुख बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। सड़को पर लंबी-लंबी लाइनों में कतारबद्ध ग्राहकों में जल्द अपनी बारी आने के लिए धक्कामुक्की होती रही। साथ ही कुछ तो मास्क लगाए रहे बाकी यों ही लाइन में लगे अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यहाँ गौरतलब है कि बैंकों में लाइन लगे ग्राहकों से जब बात की गई तो कई महिलाओं व पुरुषों ने साफ-साफ लॉक डाउन की भी आशंका व्यक्त की। भीड़ में कई लोगों ने कहा कि यदि लॉक डाउन लग गया तो बहुत दिक्कत होगी। इसलिए पहले ही रुपये निकाल लिए जाएं। बैंकों में ग्राहकों की चालू हुई भारी भीड़ को संतुष्ट करने के लिए यदि बैंक कर्मी जल्द ही कोई नया फार्मूला नही निकाला तो कोरोना बीमारी को बढ़ने से कोई नही रोंक पायेगा। क्योंकि ग्राहकों में सभी लोग सरकारी नियमो का पालन नही कर रहे हैं।

इनसेट

नगर की बैंकों के एटीएम सोमवार को खाली रहे, जिस कारण बैंक ग्राहकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी और लोग बिना धन निकाले ही वापस हुए।नगर क्षेत्र में लगे लगभग एक दर्जन बैंकों के एटीएम में आज रुपये नही रहे और यह हालात कमोबेश बने ही रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें